वृद्धाआश्रम में वृद्ध जनो को
समाजसेवी महिलाओं ने कराया भोजन,वितरण किये उपहार
हम सभी को वृद्धिजनों को अपने साथ रखा चाहिए : खुशबू केसरी
नैनी, प्रयगराज। शुक्रवार को दर्जनों समाजसेवी महिलाएं समाजसेवी खुशबू केसरी की अगुआई में नैनी अरैल मोड़ स्थित आधारशीला वृद्धा आश्रम में वृद्ध महिलओं को निस्वार्थ भाव के साथ भोजन कराया साथ ही उन्हें उपहार भी भेट किया।
इस अवसर पर समाजसेवीका खुसबू केसरी ने कहा की हम सभी के इस तरह के पुनीत कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस आश्रम में स्थित बुजुर्गजन हम सब की माँ है, इनका ध्यान देना व इन्हे अकेलापन महसूस ना हो इसके लिए हमें इन के पास इस तरह कार्यक्रम करते रहना चाहिए साथ ही समाज सेविका खुशबू केसरी द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि वृद्धा आश्रम कुछ लोगों के लिए आशीर्वाद हो सकता है। जबकि अन्य लोगों के लिए एक अभिशाप भी हो सकता है। वृद्धाश्रम लोगों की अंतिम आशा है। इसलिए उन्हें हर सुख सुविधाओं से सुसज्जित होना चाहिए। उसे सुसज्जित करना हम सभी का कर्तव्य है। जिससे वहाँ रहने वाले लोग एक बेहतरीन जीवन यापन कर सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आश्रम के प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव, असिस्टेंट आनुकृति श्रीवास्तव, मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश से आई समाज सेविका खुशबू केसरी, वर्षा केसरी बबीता सिंह ,अंजू जयसवाल, प्रियंका केसरी, संगीता केसरी एवं लक्ष्य केसरी द्वारा आधारशिला वृद्धा आश्रम नैनी में अन्न फल एवं पंखे का वितरण किया गया।