आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है आयकर विभाग इलाहाबाद

Share this news

आयकर विभाग इलाहाबाद आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक 2.10. 2021 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद.

श्री विनोद कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में आयकर परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गांधी जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आज इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद, श्री विनोद कुमार तिवारी द्वारा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तदुपरांत अधिकारियों, आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों द्वारा बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा कर्मचारियों की सुविधा के लिए पुननिर्मित पुस्तकालय एवं ओपेन जिम का उद्घाटन किया गया ।

श्री विनोद कुमार तिवारी द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय कार्य से जब भी समय निकाल पाएं, पुस्तकालय में आकर किताबों का अध्ययन कर सकते हैं। पुस्तकालय में विभागीय तथा साहित्यिक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं जिनका लाभ कर्मचारी ज्ञानार्जन हेतु उठा सकते हैं.

इसी प्रकार ओपेन जिम का भी लाभ कार्यालय समय के उपरांत ले सकते हैं ,क्योंकि स्वस्थ दिमाग के लिए स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है,हम स्वस्थ रहेंगे तभी अपने कार्यालयीय एवं पारिवारिक दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन कर पाएंगे एवं देश निर्माण में अपना सहयोग दे पाएंगे ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य आयकर आयुक्त श्री विनोद कुमार तिवारी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल से अवकाश प्राप्त महा निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया ।

आज इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण एवं श्रमदान भी किया गया । कार्यक्रम में अपर आयकर आयुक्त श्री शिव कुमार राय, ए के सिंह, संयुक्त आयकर आयुक्त अतुल कुमार पांडे, आयकर अधिकारी अरुप कुमार मुखर्जी, अनिल कुमार मालवीय, हरीकृष्ण तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी बजरंगबली गिरी, प्रशासनिक अधिकारी योगेंद्र कुमार, योगेश्वर राय,श्रीमती संगीता कुमारी, नन्हू
लाल पांडे, रविंद्र कुमार गौड़, आशीष चित्रांश, अजमत हुसैन, विनोद कुमार सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!