उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कार्यशैली और कारोबारी योजनाओं से प्रभावित होकर तमाम कम्पनियां यूपी में अपना उधोग लगाने के लिए प्रयासरत है।
इसी कड़ी में सबसे पुरानी शूज़ कम्पनी ने UP में अजंता शूज की फैक्ट्री लगाने की योजना बनाई है। आज अजंता शूज कम्पनी की डीलर मीट में कम्पनी के सी ऍम दी सुब्रत बनिक ने बताया कि हमने शुरुआती दौर में इस प्रदेश में 500 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने बताया कि UP एक बड़ा राज्य है और यहां करोबार की अपार संभावनाएं है। उन्होंने बताया कि कम्पनी उत्कृष्ट प्रोडक्ट बनाती है जिसकी वजह से ग्राहकों में हमारी डिमांड बढ़ी है और ग्राहकों को और अधिक कम्पनी से जोड़ने के लिए कई नई योजनाएं और प्रोडक्ट जल्द शुरू होंगे