वर्ल्ड-कप सुपर-12 मैच, भारत और पाकिस्तान के रोमांचक हाई-वोल्टेज़ महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली रहे जीत के हीरो।

Share this news

मेलबर्न / वर्ल्ड-कप के T-20 क्रिकेट के सुपर-12 के मैच में आज भारत और पाकिस्तान का बेहद रोमांचक हाई-वोल्टेज़ मुकाबला देखने को मिला। इस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तेज़ और उछाल भरी पिच पे भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। और भारत का पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान के दूसरे ओपनर रिजवान अली भी ज़्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नही सके और भारतीय गेंदबाज अर्शदीप का शिकार बन गए। अर्शदीप ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया।

इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया और शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए वहीं शान मसूद ने 52 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 159 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप और हार्दिक पंड्या ने 3-3 विकेट लिए जबकी मो. शमी और भुवनेश्वर को 1-1 विकेट मिला।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और भारत ने अपने कीमती 4 विकेट 31 रन पर गवां दिए थे ऐसे में भारत की जीत के सूत्रधार विराट कोहली बने और उनका साथ गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या ने दिया दोनों बल्लेबाज़ों ने 78 गेंदों में 113 रनों की शतकीय साझेदारी करके भारत को मुश्किल से उबारते हुए जीत के मुहाने तक ले आए। इस दौरान विराट कोहली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच विनिंग पारी खेली। विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली और 6 चौके एवं 4 छक्के लगाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने भी विराट कोहली का बखूबी साथ देते हुए 37 गेंदों पर 40 रन की आकर्षक पारी खेली। अंतिम 2 ओवर में भारत को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे जो आखिरी ओवर में 16 रन रन तक आ गए। ऐसे समय मे विराट कोहली ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया और अंतिम ओवर में 16 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!