विश्व की सबसे ताकतवर वायु सेना में एक है भारतीय वायु सेनाःनन्दी

Share this news

हमें अपनी भारतीय वायु सेना पर गर्व हैः नन्दी

विश्व की सबसे ताकतवर वायु सेना में एक है भारतीय वायु सेनाःनन्दी

आधुनिकता के साथ स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत का अद्भुत मिसाल है भारतीय वायु सेनाः नन्दी

भारतीय वायु सेना के एयर शो में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी

भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज प्रयागराज के संगम क्षेत्र में आयोजित भव्य एयर शो में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्री नन्दी ने भारतीय वायु सेना एवं आर्मी के अधिकारियों के साथ संगम किला से भारतीय वायु सेना के जाबाज जवानों एवं वीर योद्धाओं के कौशल और शौर्यता को नमन किया। मंत्री नन्दी एयर शो में प्रयागराज की निवर्तमान महापौर एवं अपनी पत्नी श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ सम्मिलित हुए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि हमें अपने भारतीय वायु सेना पर गर्व है। आज संगमनगरी प्रयागराज के आसमान में हमारे वायुसेना के जांबाजों, वायु योद्धाओं ने जैसा प्रदर्शन किया, वह अद्भुत था। ऐसे जाबाज वायु योद्धाओं की वीरता और शौर्यता के आगे दुश्मन पस्त हो जाते हैं। मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय वायु सेना विश्व की चौथी सबसे मजबूत वायु सेना है। आज के इस एयर शो में लड़ाकू विमानों के प्रदर्शन ने लोगों में यह विश्वास जगाया है कि हमारी भारतीय वायु सेना विश्व की सबसे ताकतवर वायु सेना में एक है। जब भी हमारी भारतीय वायु सेना अपने विकराल रूप में आएगी, शत्रु का समूल विनाश हो जाएगा।

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज में पहली बार भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित ऐतिहासिक एयर शो में लड़ाकू विमानों की ताकत दिखी। भारतीय वायु सैनिकों का शौर्य और पराक्रम लाखों लोगों ने देखा, जिसने युवाओं में जोश और उत्साह के साथ देश प्रेम का भी संचार किया। आज के इस भव्य एयर शो में भारतीय वायु सेना के पराक्रम, शक्ति एवं अनुशासन का अद्भुत संगम दिखाई दिया। भारतीय वायु सेना के जांबाज जवानों का आज प्रयागराज की धरती से लाखों लोगों ने अभिनन्दन किया।

मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय वायु सेना आधुनिकता के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की ओर भी तेजी से बढ़ रही है। स्वदेशी लड़ाकू विमान बड़े पैमाने पर जहां भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हो रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में वायु सेना के साथ ही थल सेना के लिए भी लड़ाकू विमान और अन्य हथियार तैयार हो रहे हैं, जो हमारी सेना को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।

Translate »
error: Content is protected !!