भारतीय उद्योग मण्डल प्रयागराज एवम विश्व हिन्दू परिषदका उत्तर प्रदेश में तीर्थ पर्यटन एवम धर्म रक्षानिधि कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Share this news

भारतीय उद्योग मण्डल प्रयागराज एवम विश्व हिन्दू परिषदका उत्तर प्रदेश में तीर्थ पर्यटन एवम धर्म रक्षानिधि कार्यक्रम का आयोजन हुआ

भारतीय उद्योग मण्डल प्रयागराज एवम विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री विनायक राव देशपांडेय का होटल यश पदम में उत्तर प्रदेश में तीर्थ पर्यटन एवम धर्म रक्षानिधि कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी ने श्री विनायक राव जी को शाल एवम माला पहनाकर कार्क्रम का आरम्भ किया जिसमे श्री विनायक राव जी ने बताया की अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर के निर्माण के बारे में विस्तार से बताया की किस तरह विश्व हिन्दू परिषद ने न्यायालय में वा तत्कालीन सरकार से संघर्ष कर मंदिर निर्माण तक पहुचे साथ ही विश्वहिन्दू परिषद देश के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी काफ़ी देशो में शाखा हैँ देश में कई जगह पर परिषद ने बच्चो के लिए हॉस्टल स्कूल एवम गौसाला का भी निर्माण कराया हैँ साथ ही बताया की पुरे उत्तर प्रदेश में तीर्थ पर्यटन का विकास काशी अयोध्या एवम प्रयागराज में हो रहा हैँ भविष्य में ये तीनो तीर्थ स्थल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो जायेगे जिससे देश विदेश से लोग दर्शन को उत्तर प्रदेश में आने लगेंगे जिसकी वजह से स्थानीय व्यापार में उन्नति होंगी मुख्यमंत्री श्री योगी जी भी प्रयागराज को तीर्थ पर्यटन के रूप विकसित करने में प्रयासरत हैँ.

वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने आये हुए सभी अतिथि गण को अपना अमूल्य समय देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त के प्रमुख श्री विनोद अग्रवाल जी संगठन मंत्री श्री नितिन कुमार जी व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष श्री टीटू गुप्ता महामंत्री श्री अभिषेक केशरवानी श्री पियूष पांडे रानू अग्रवाल विकाश वैश्य नवीन सिंह रजनीश राजपूत रोहित गुप्ता राहुल गुप्ता अंकित अग्रवाल धर्मेंद्र वर्मा विशाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

Translate »
error: Content is protected !!