भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपई को दी बधाई
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में की गई कमी का हार्दिक स्वागत किया है। मंडल ने कहा कि यह कदम व्यापार जगत और उपभोक्ताओं दोनों के लिए राहत देने वाला है तथा इससे बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा।
मंडल के महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने कहा:
“जीएसटी दरों में कमी व्यापारियों के लिए बड़ी राहत है। इससे कारोबार को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को भी सस्ता सामान उपलब्ध होगा। यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इस कदम से महंगाई में कमी आएगी, लोगों की खरीद क्षमता बढ़ेगी और बाजार में रौनक लौटेगी। व्यापार को दो-दम मिलेगा।
मंडल ने बताया कि दर कटौती की घोषणा के बाद पिछले दो दिनों से ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है और व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल है। यह निर्णय एक सकारात्मक संकेत (Positive Signal) है, जिससे अर्थव्यवस्था और व्यापार दोनों को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर मंडल ने भाजपा विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपई को बधाई दी और कहा कि वे निरंतर व्यापारियों व समाज के हित में सहयोग और मार्गदर्शन देते रहे हैं।
मंडल के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी इसी प्रकार व्यापार-हितैषी नीतिगत निर्णय लेती रहेगी, जिससे उद्योग और व्यापार का वातावरण और अधिक अनुकूल बनेगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के साथ वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजकुमार केसरीवानी, महामंत्री अभिषेक केसरीवानी, महामंत्री पियूष पांडेय, महिला जिला अध्यक्ष रोशनी अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अधिवक्ता मनोज गोस्वामी, हर्ष जायसवाल, नवीन सिंह, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।