धर्म नगरी में अर्बन नक्सल मामला, फेल हुई इंटेलिजेंस

Share this news

नक्सली कनेक्शन और फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में ताबड़तोड़ छापेमारी की। एनआईए को इसमें बड़ी कामयाबी भी मिली है। अर्बन नक्सल से जुड़े दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, साहित्यिक पुस्तक जब्त की गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच जारी है। दिल्ली की टीम प्रयागराज में अर्बन नक्सल से जुड़ी गतिविधियों पर काफी दिनों से निगाह रख रही थी। अब सवाल यह उठता है कि इतने बड़े पैमाने पर गतिविधियां संचालित होती रहीं तो लोकल इंटेलिजेंस कहां सोई रही,

संगम नगरी में नक्सल मूवमेंट को लेकर पूरी तरह खुफिया विभाग फेल साबित हुआ। प्रयागराज में इन दिनों कुम्भ की तैयारी जोरशोर से है। इसी में इतने बड़े पैमाने पर साजिशों का रचा जाना इंटेलिजेंस विभाग की गतिविधियों पर सवाल उठाता है। इतने गंभीर मामलों में भी इंटेलिजेंस का कोई इनपुट नहीं था।

पहले भी कई मामलों में इंटेलिजेंस का लापरवाह होना सामने आया है। NIA ने सटीक सूचना पर प्रयागराज के अलग अलग इलाको में रेड की इन्ही इलाको में खुफिया विभाग की अलग अलग यूनिट तैनात है जो हर तरह की गतिविधियों की जानकारी गुप्त रूप से लेकर लखनऊ में अपनी रिपोर्ट देती है लेकिन नक्सल से जुड़े मामलों में इंटेलिजेंस ब्यूरो को कोई जानकारी नही हुई हुई

Translate »
error: Content is protected !!