प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुकदमे में ईट ऑन बिरयानी शॉप के मालिक नफीस अहमद और उसके रिश्तेदार रुखसार को भी आरोपी बनाया गया है। जिस क्रेटा कार से अरबाज़ साबिर और अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल के घर पहुँचे थे वो कार नफीस की थी हालांकि जांच में ये पता चला की नफीस ने ये क्रेटा कार अपने रिश्तेदार रुखसार को बेची थी.
पुलिस की जांच में कई ऐसे क्लू मिले है जिससे साफ होता है की नफीस और रुखसार को ये पता था की क्रेटा कार कौन यूज़ कर रहा है उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद असद साबिर और अरबाज़ उसी कार से चकिया अपने घर पहुँचे थे और गली के बाहर कार खड़ी करके सबकी सब भाग निकले थे बाद में पुलिस ने क्रेन से कार खिंचवा कर थाने में जप्त की थी ।
हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक के गुर्गो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी अरबाज़ और उस्मान को कुछ दिन बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था और मीडिया में ये खबर भी उस वक्त सुर्खिया बनी थी की अतीक का करीबी ईट ऑन बिरयानी शॉप का मालिक नफीस को पुलिस ने पकड़ लिया है और कार के दूसरे मालिक रुखसार को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नही हुई थी।
उमेश पाल हत्या कांड के बाद नफीस और रुक्सार दोनों अचानक गायब हो गए अब पुलिस ने दोनों की तलाश फिर से शुरू कर दी है पुलिस ने नफीस के रौशन बाग वाले घर पर कई बार दाबिश भी दी लेकिन उसका कुछ पता नही चला ,रुक्सार के घर पर भी पुलिस कई बार जा चुकी है लेकिन वो भी गायब है। दोनों की तलाश में प्रयागराज पुलिस दूसरे प्रदेशों की पुलिस से भी सम्पर्क कर रही है पुलिस को असंका है कि नफीस हैदराबाद में छुपा हो सकता है।