प्रयागराज में शासन ने IPS आकाश कुलहरि को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है 2006 बैच के आईपीएस ऑफिसर आकाश कुलहरि प्रयागराज में एसएसपी के पद पर रह चुके है उनके कार्यकाल में पब्लिक काफी राहत मासूस करती थी.
यहां तक की वो जनता से 10 से 2 बजे के अलावा भी कैम्प कार्यालय में शाम से लेकर देर रात तक जन सुनवाई करते थे आम आदमी एसएसपी से सीधे मिलकर अपनी परेशानी बताता था और एसएसपी उस पर तुरंत ही सम्बंधित थानेदार को कॉल करके पीड़ित की शिकायत पर एक्शन लेने का निर्देश देते थे.
आकाश कुलहरि के कार्यकाल में वकील की हत्या पर वकीलों ने काफी प्रदर्शन किया था उस क्रिटिकल कंडीशन में भी आकाश कुलहरि ने एक एक वकील से सामंजस्य बना कर हालात को काबू में किया था सौम्य और सरल व्यक्तित्व के आकाश कुलहरि ने ही सबसे पहले माफियाओ पर एक्शन शुरू किया था उन्होंने थाने के हिस्ट्रीशीटरो पर नकेल कसी थी और टॉप टेन अपराधियो पर थानेदारों से नज़र रखने का आदेश दिया था ।
फोटोग्राफी के शौकीन आकाश कुलहरि पर सरकार ने प्रयागराज जैसे बड़े शहर की ज़िम्मेदारी फिर से दी है शुक्रवार को वो चार्ज ले सकते है.