कृतिका सोनकर ने बारहवीं में 97.75 फीसदी अंक किया हासिल

Share this news

कृतिका सोनकर ने बारहवीं में 97.75 फीसदी अंक किया हासिल

आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है कृतिका सोनकर

प्रयागराज – शहर के प्रतिष्ठित गर्ल्स हाईस्कूल एण्ड कालेज की छात्रा कृतिका सोनकर ने 97.75 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय के साथ माता -पिता का गौरव बढ़ाया है। कृतिका ने मजबूत इच्छा शक्ति और कठिन परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

कृतिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देती हैं। उन्होंने अच्छे अंक लाने के लिए हर दिन 8 घण्टे से अधिक पढ़ाई की। लेकिन वह बताती हैं कि समय पर ज्यादा फोकस नहीं देना चाहिए। बल्कि पढ़ाई में निरंतरता बनी रहनी चाहिए। उनके मुताबिक परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने एक शेड्यूल तैयार किया था और उसी के मुताबिक हर विषय की समान रूप से तैयारी की थी। परीक्षा में एकाग्र होकर विषयों का रिवीजन किया और परीक्षा में शामिल हुई।

अपने रिजल्ट पर संतोष जताते हुए कृतिका सोनकर कहती हैं कि वह बैचलर ऑफ आर्ट से ग्रेजुएशन कर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। कृतिका का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें। खासतौर पर गरीबों और महिलाओं के लिए काम करें।

कृतिका का मानना है कि बेटियों की शिक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी बेहतर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को वह और आगे ले जाना चाहती हैं।

कृतिका के पिता अरुण सोनकर वरिष्ठ पत्रकार हैं। जबकि माँ अनिता सोनकर परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका हैं । कृतिका ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनों को दिया है।

कृतिका की एक छोटी बहन आर्यमा भी है जो कि जीएचएस मेंं ही इसबार हाई स्कूल में पढ़ रही है। कृतिका को इसके पूर्व भी विद्यालय के कई कार्यक्रमों में सम्मानित किया जा चुका है। उनकी सफलता अनेकों शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!