GST पंजीकरण के फर्जीवाड़े पर व्यापारियों की बैठक.

Share this news

प्रयागराज: भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक सभा होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गया जिसमे जीएसटी विभाग द्वारा फ़र्ज़ी पंजीकरण अभियान से खुद को कैसे बचाया जा सकता हैँ इस पर सी ए अमित तिवारी द्वारा व्यपारियों को कुछ टिप्पस दिए गये.

महानगर अध्यक्ष जी ने कहा की इस अभियान में चिन्हित कुछ फ़र्ज़ी पंजीकृत फर्मो का सर्वे होना हैँ सभी व्यापारियों को इससे भयभीत नहीं होना चाहिए. विशेष आमंत्रित सी ए श्री अमित तिवारी जी बताया की

  1. सभी व्यपारी भाइयो को अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फ्रेम कर टांगा होना चाहिए 0
  2. अपने प्रतिष्ठान का नाम पता एवं जीसटी का बोर्ड बाहर लगा होना चाहिए ।
  3. आप का व्यापार का स्थान पंजीकरण के समय दिए गए पते पर ही होना चाहिए। परिवर्तन के स्थिति में आपको व्यापार स्थल के पते में परिवर्तन करवा लें।
    4.जितने भी गोडाउन या ब्रांच ऑफिस सभी को पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए
  4. अपना परचेस बिल व सेल बिल की कॉपी होना आपकी कार्यस्थल पर होना आवश्यक हैँ

अगर किसी डिटेल जो अधिकारी मांग रहा हैँ तुरंत नहीं हैँ तो उससे घबराना नहीं चाहिए समय लेकर बाद में भी दिया जा सकता हैँ।

  1. आपने पंजीकरण के समय जो hsn का पंजीकरण किया है आप सुनिश्चित करें कि आप उन्हीं hsn का व्यापार कर रहे हैं। 7.उन्होंने यह भी बताया की बैंक और यूपीआई का ट्रांजेक्शन आपकी सेल्स से मैच करता हो।8. अगर रिटर्न लेट फाइल है तो देय कर का ब्याज देना चाहिए जिससे आगे किसी देनदारी से बचा जा सके।
    जिला अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी ने ca श्री अमित तिवारी जी का व्यापारियों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
    बैठक में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल संदीप अग्रवाल पियूष पाण्डेय जिला आयुष गुप्ता, अचल, आलोक, कमर,अभिषेक,यश, पुष्पित,ओकशा,विकास आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!