प्रयागराज के करेली थाने में अतीक अहमद के गुर्गो की धमकी देकर प्लाट पर कब्ज़ा करने और 22 लाख की रंगदारी के मामले में लड्डन कबाड़ी उसके बेटे पर मुकदमा दर्ज,हुआ है। आरोप है कि किराए पर प्लाट लेकर लड्डन चोरी के लोहे का व्यापार करता है प्लाट मालिक ने जब जगह खाली कराने को कहा तो आरोपी लड्डन और उसके बेटे समद ने प्लाट मालिक का हाथ काटने की धमकी दी और 22 लाख रुपये की मांग की इस दौरान लड्डन कबाड़ी ने प्लाट मालिक को अतीक के गुर्गो से उठवाने की भी धमकी दी।जिस पर पीड़ित की शिकायत पर करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है
मामला करेली के GTB नगर का है प्लाट के मालिक ने मोहम्मद फरहान और आज़म ने लड्डन कबाड़ी को किराये पर अपना प्लाट दिया था ,जिसमे वो कबाड़ का व्यापार करता था , प्लाट मालिक को पता चला कि लड्डन कबाड़ी रेलवे का चोरी किया हुआ लोहा खरीदता और बेचता हैं ,जब प्लाट मालिक ने इस बात का विरोध किया और प्लाट खाली करने को कहा तो लड्डन कबाड़ी और उसके बेटे ने आज़म से मारपीट की और धमकी दी कि अगर प्लाट चाहिए तो 22 लाख रुपये नगद दो वरना प्लाट भूल जाओ ,लड्डन कबाड़ी ने इस दौरान कटरा से कुछ गुंडों को भी बुला लिया गेट का ताला तोड़ कर अपना ताला लगा दिया, आज़म ने ताला तोड़ने का विरोध किया तो उससे लड्डन कबाड़ी और कटरा से आये कुछ अज्ञात लोगों ने उससे मार पीट की,और हाथ काटने की धमकी दी।
आज़म का आरोप है कि लड्डन कबाड़ का व्यापार के अलावा अतीक के गुर्गो के साथ बैठकी करता है और गरीबो की ज़मीन को किराये पर पहले लेता है फिर उस पर कब्ज़ा कर लेता है उसमें इसका सहयोग अतीक गैंग से जुड़े कुछ लोग भी करते है जिससे उसका मनोबल बढ़ा है।आज़म की शिकायत पर पुलिस ने अली असगर उर्फ लड्डन कबाड़ी, उसके बेटे समद पर कई गंभीर धराओ में मुकदमा दर्ज किया है।