प्रयागराज: उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के आरोपी माफ़िया अतीक के शूटर गुलाम हसन के घर पर आज पीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की.
गुलाम का ये घर रसूलाबाद में है पीछे घर है और आगे मार्केट बनी थी आज विकास प्राधिकरण के बुलडोज़र ने गुलाम के इस घर और मार्केट को ध्वस्त कर दिया।
हालंकि गुलाम के भाई राहिल हसन का कहना है कि ये उनका पुस्तैनी घर है गुलाम से हम लोगो ने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे।
कई घण्टे की कार्यवाही के बाद इस घर को ध्वस्त कर दिया गया।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान इलाके में काफी भीड़ जमा थी कोई विरोध न हो इसकी तैयारी पुलिस ने पहले ही कर ली थी।
गुलाम के आपराधिक रिकार्ड की बात करे तो गुलाम पर हत्या, हत्या के प्रयास मारपीट सहित अलग अलग थानों में 8 मुकदमे दर्ज है।
नगर निगम के ठेकेदार चदंन सिंह की हत्या के मामले में ये जेल भी गया है।
गुलाम उमेश पाल हत्या कांड का भी आरोपी है वारदात के वक्त ये इलेक्ट्रॉनिक दुकान में खड़ा था और उमेश के आते ही ये फायरिंग करने लगा था।