बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी ,गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद की सीट का भी ऐलान

Share this news

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शनिवार को से भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आज पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. प्रधान ने कहा कि पिछले 5 साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसा है. यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है. यूपी में एयरपोर्ट बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेगी. बता दें कि इससे पहले सपा 29, बसपा 53 और कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में 172 नामों का ऐलान हो सकता है. इसमें पहले तीन फेज के चुनावों से जुड़ी सीटों पर नामों का ऐलान होगा. अपना दल और निषाद पार्टी से तालमेल पर बात आखिरी चरण में होगा.

चुनावी मैदान में योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से लड़ने का ऐलान हो सकता है. साथ ही सिराथु सीट से केशव प्रसाद मौर्य को उतारा जा सकता है. दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी लखनऊ की किसी सीट से मैदान में होंगे.

कुछ प्रत्याशियों की सूची

शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल
बुढ़ाना से उमेश मलिक
चरथावल से सपना कश्यप
पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल
मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल
खतौली से विक्रम सैनी
मीरापुर से प्रशांत गुर्जर
सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह
सरदना से संगीत सोम
हस्तिनापुर से दिनेश खटीक
मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल
किठोर से सत्यवीर त्यागी
मेरठ से कमलदत शर्मा
मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर
छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला
बड़ोत से केपी सिंह मलिक
बागपत से योगेश धामा
लोनी से नंदकिशोर गुर्जर
मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी
साहिबाबाद से सुनील शर्मा

यूपी में 7 चरणों में चुनाव

403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होना है. पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. यूपी में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है.

यूपी में चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है, जहां किसान आंदोलन और सपा-आरएलडी गठबंधन के चलते चुनौती है. इतना ही नहीं, जिन 58 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे, उनमें से 54 बीजेपी के विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए पहला चरण सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. ये भी चर्चा है कि बीजेपी सत्ताविरोधी लहर को खत्म करने के लिए अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!