प्रयागराज: माफ़िया अतीक अहमद के खास गुर्गे असाद कालिया ने फिर से रंगदारी के लिए एक वकील को फोन पर धमकी दी है इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित वकील वकार अहमद ने करेली थाने में तहरीर दी है पुलिस शिकायत की जांच कर रही है.
खुल्दाबाद के रहने वाले वकील वकार अहमद आज अपने भाई मोहम्मद अहमद के साथ करेली के बिरमपुर में अपने साले के प्लाट पर गए थे पीड़ित वकार के मुताबिक उसी वक़्त दमुपुर का रहने वाला इरशाद और उसके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने आकर पूछ ताछ शुरू कर दी सभी ने इस दौरान धमकी दी कि अगर प्लाट चाहिए तो असाद को 10 लाख रुपये देना होगा।
पीड़ित वकील के मुताबिक इस दौरान इन लोगो ने पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी दी और वाटस ऐप कॉल करके असाद से बात कराई तो असाद ने धमकी दी कि उमेश पाल भी वकालत करता था लेकिन नही बच सका इसलिए जो कहा जाए वो करो।
पीड़ित वकील ने असाद सहित कई लोगो के खिलाफ करेली थाने में FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है हालांकि अभी FIR दर्ज नही हुई है करेली SO के मुताबिक जांच की जा रही है आगर घटना की पुष्टि होगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।