महाकुंभ: एनडीआरएफ ने अपनी सतर्कता से डाली बड़ी दुर्घटना

Share this news

महाकुंभ: एनडीआरएफ ने अपनी सतर्कता से डाली बड़ी दुर्घटना

16 फरवरी,प्रयागराज। महाकुंभ मेले में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम तथा अन्य निर्धारित घाटों पर आस्था और विश्वास की डुबकी लगा रहे हैं और 144 वर्षों के बाद आने वाले इस भव्य और दिव्य आयोजन के साक्षी बन रहे है। इस वृहद आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाए रखने के लिए एनडीआरएफ की टीमें श्री मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात है तथा किसी भी आपात स्थिति की सूचना मिलते ही पूरी तन्मयता और दक्षता से राहत और बचाव कार्य करती है।

आज पुनः संगम मध्य क्षेत्र में एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों के त्वरित और कौशलपूर्ण बचाव प्रयासों के फलस्वरूप पांच श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया जा सका। घटना उस समय की है जब श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी नाव से टकराने के कारण नदी में पलट गई तथा सवार सभी श्रद्धालु नदी में डूबने लगे। श्रद्धालुओं द्वारा अपने जीवन को संकटग्रस्त देख बचाव के लिए शोर मचा कर तथा हाथ हिला कर सहायता मांगा जाने लगा। मौके पर ही गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना समय गंवाए नदी में छलांग लगा कर सभी पांचों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला । सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे उन्हें एनडीआरएफ मेडिकल टीम द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान कर राहत प्रदान की गई।

इस प्रकार एनडीआरएफ बचाकर्मिकों द्वारा घटना स्थल पर किए गए त्वरित्व और दक्षता पूर्ण बचाव कार्य से मेले में आए हुए पांच श्रद्धालुओं के अमूल्य जीवन को बचाया जा सका ,साथ ही मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

Translate »
error: Content is protected !!