11वीं एनडीआरएफ, महाकुंभ
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश
महाकुंभ: एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों की सर्तकता ने बचाई श्रद्धालु की जान
09 फरवरी, प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में गतिमान महाकुंभ मेले में प्रतिदिन देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने पुरातन धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हो रहे है । इस भव्य धार्मिक आयोजन में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु एनडीआरएफ की टीमें श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में पूरी सजगता और निष्ठा से दिन रात लगीं हुई है। एनडीआरएफ टीमों की तत्परता और दृढ़ता की वजह से अभी तक हजारों श्रद्धालुओं के अमूल्य जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी है।
ऐसा की वाकया कल हुआ जब पीपा पुल संख्या 01 पर चित्रकूट से आए हुए एक 85 वर्षीय श्रद्धालु श्री कामेश्वर प्रसाद द्विवेदी गंगा में स्नान करते हुए गहरे जल में अनियंत्रित होकर चले गए तथा डूबने लगे । घाट पर अपनी ड्यूटी में सतर्क एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों ने उस वयोवृद्ध श्रद्धालु के जीवन को संकटग्रस्त देखते हुए अविलंब गहरे और तेज बहाव वाले जल में छलांग लगा कर डूबते हुए श्रद्धालु के पास पहुंचे और उस पीड़ित को सुरक्षित बाहर निकाला। उम्र दराज होने के कारण बचाए गए श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगी थी जिसे एनडीआरएफ के मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दे कर राहत प्रदान किया गया तथा उन्नत उपचार हेतु तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भी भेजा गया।
इस प्रकार एनडीआरएफ के बचाव कार्मिको द्वारा अद्भुत साहस और निः स्वार्थ मानव सेवा भावना से मेले क्षेत्र में आए हुए सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा लगातार की जा रही है तथा उनमें सुरक्षा और विश्वास की भावना भी दृढ़ की जा रही है की परिस्थितियां कैसी भी है एनडीआरएफ मानवता की सेवा के अपने मूल सिद्धांत पर कायम रहेगी।