दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना के मामले बढ़ाने वाले कई वेरिएंट की भारत में भी मौजूदगी मिली है. BA.5 (BF.7 इसका सब lineage है), BQ.1.1, BA.4.6, XBB, BA.2.75, CH.1.1 वेरिएंट दुनिया के अलग-अलग देशों में कोहराम मचा रहे हैं. इन वेरिएंट की मौजूदगी भारत में भी मिली है. हालांकि, भारत में अब तक इन वेरिएंट का कोई खास असर नहीं दिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है. सितंबर से दिसंबर तक के जीनोम सीक्वेंसिंग के आंकड़े के मुताबिक, BA.5 जो जीनोम सीक्वेंसिंग में 26% सैंपल में आ रहा था अब बढ़कर 38% हो गया है. BA.5 का ही sub lineage BF.7 है. इसके चार मामलों की भारत में अब तक पुष्टि हो चुकी है. इसी वेरिएंट की वजह से चीन में तबाही मची हुई है.