मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारम्भ, मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ थीम के साथ मनाया जायेगा सप्ताह

Share this news

कौशाम्बी: विधायक लाल बहादुर के द्वारा पीएचसी मंझनपुर में फीता काटकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने अपील की है कि पहली बार मां बनने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ अवश्य लें।

यह योजना पहली बार मां बनने वाली गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है। अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से इस सप्ताह हर दिन विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनजागरूकता फैलाई जाएगी |

विधायक द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ के बारे बताया गया तथा आशा संगिनीयों तथा आशाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया | 1 सितंबर 7 सितंबर तक चलने वाले मातृ वंदना सप्ताह में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के प्रेरित किया गया |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल चन्द राय ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि समुदाय में ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थी इसका लाभ ले | उन्होंने कहा कि आशा अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को योजना से जोड़े और उन्हें इसका लाभ दिलाएं उन्होंने कहा कि स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं इसके लिए गर्भवती का एवं बच्चे का समुचित टीकाकरण आवश्यक हैं

जिला नोडल अधिकारी एसएन यादव ने कहा कि गर्भवती के जरुरी हैं की वो अपने खान पान एवं स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहे गर्भवती/धात्री को पौष्टिक भोजन के साथ समय से टीकाकरण भी जरुर कराना चाहियें.

जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमएमवाई वाई विष्णु गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जन जन पात्र लाभार्थी तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा हैं ऐसे लाभार्थी जिनकी दूसरी या तीसरी किश्त बाकी हैं उनके फार्म भी भराएँ जा रहें हैं साथ ही लाभार्थियों को विधायक द्वारा मौसमी फल भी वितरित कर पोषण के प्रति सजग रहने की बात भी बताई .

कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी मंझनपुर डॉ. अरुण कुमार पटेल, ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर घनश्याम पाल, जननी सुरक्षा योजना कंसलटेंट आकाशदीप, फैमिली प्लानिंग मैनेजर देव कुमार यादव, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक पीएमएमवाई वैभव कुमार सिंह मौजूद रहें कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमएमवीवाई विष्णु गुप्ता के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!