मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, ने प्रयागराज में शुरु की विशेष न्यूरोसाइंसेज़ ओपीडी सेवाएं
*: मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, ने आज शहर के यश हॉस्पिटल में विशेष न्यूरोसाइंसेज़ ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, के न्यूरोसर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं एचओडी और न्यूरो इंटरवेंशन विभाग के यूनिट हेड – डॉ. (प्रो.) दलजीत सिंह और यश हॉस्पिटल, प्रयागराज के डायरेक्टर डॉ. ए.के. सक्सेना उपस्थित रहे।
डॉ. दलजीत हर माह के चौथे शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक प्राथमिक परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
लॉन्च के दौरान, मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, के न्यूरोसर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं एचओडी और न्यूरो इंटरवेंशन विभाग के यूनिट हेड – डॉ. (प्रो.) दलजीत सिंह, ने कहा, “प्रयागराज और आसपास के मरीज अब ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, गिलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS), डीप ब्रेन स्टिम्यूलेशन (DBS) और मिर्गी जैसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। न्यूरोसाइंसेज़ के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति ने मिनिमली इनवेसिव सर्जरी को सबसे जटिल (कॉम्प्लेक्स) मामलों के लिए भी सुरक्षित और प्रभावी बना दिया है। इस ओपीडी सेवा के माध्यम से शहर और आसपास के लोगों को विश्वस्तरीय उपचार और जागरूकता दोनों का लाभ मिलेगा।”
डॉ. (प्रो.) दलजीत, ने आगे कहा, “जहां बहुत से मरीज पारंपरिक और ओपन सर्जरी से जुड़ी जटिलताओं से डरते हैं, वहीं हाल की प्रगति ने कई न्यूरोसर्जरी को कहीं अधिक सुरक्षित, कम रक्तस्राव और तेज रिकवरी वाला बना दिया है। इसमें कॉस्मेटिक अपील भी एक बड़ा लाभ है क्योंकि हड्डियों और मांसपेशियों पर कोई अतिरिक्त आघात नहीं होता और मरीज सामान्य जीवन में जल्दी लौट सकता है।”