उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास पहुँचे बहादुर गंज खानखाह,शाही मस्जिद की देखभाल पर इमाम अली मियां के प्रयासों को सराहा।

Share this news

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद आज प्रयागराज के दौरे पर थे उन्होंने कई जगहों पर मुस्लिम मौलानाओ और मस्जिद कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की इसी कड़ी में हैदर अब्बास चांद बहादुर गंज में हज़रत मुहिबुल्ला बड़ा दायरा भी पहुँचे यहां उन्होंने दायरा के खानखाह में जाकर शाही मस्जिद के पेश इमाम अली मियां से मुलाकात की और इलाके का हाल चाल जाना ।

इस मौके पर हैदर अब्बास ने खानखाह में चल रहे मदरसे का का भी दौरा किया और तालीम लेने वाले बच्चों से भी बात चीत की।

इस मुलाकात के दौरान शाही मस्जिद के पेश इमाम अली मियां ने शहर के मदरसों में कुछ सुविधाये बढ़ाने और मदरसे में तालीम लेने वाले बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देने और उनको भी मुख्य धारा की एजुकेशन देने के लिए कुछ योजनाओं को शुरू करने की अपील की इस पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भी इस बात पर सहमत नज़र आये और उनको इस बारे में कामकरने का आश्वासन दिया।

इस मुलाकात के बाद पेश इमाम अली मियां ने दायरा की उस शाही मस्जिद में भी हैदर अब्बास को घुमाया जिसको मुगल काल मे बादशाह शाहजहां ने बनवाया था। इस दौरान मस्जिद की अच्छी देखभाल और नमाज़ियों की सुविधाओं को देख कर हैदर अब्बास ने अली मियां के प्रयास की जमकर सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!