मंत्री नन्दी ने फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में किया भ्रमण
भाजपा पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरूवार को फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के फाफामऊ, कौड़िहार, नवाबगंज, महेशगंज, मंसूराबाद आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा एवं वैश्य समाज के पदाधिकारियों, व्यापारियों एवं पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की। सभी का कुशलक्षेम जाना। साथ ही लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
मंत्री नन्दी के साथ फाफामऊ विधायक गुरू प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे।
गुरूवार को अपने गृह जनपद प्रयागराज में प्रवास के दौरान मंत्री नन्दी ने शांतिपुरम फाफामऊ, नवाबगंज और महेशगंज में अपने पारिवारिक सदस्य एवं बुआ के पुत्रों त्रिलोकी केसरवानी, मुन्नू केसरवानी, दिनेश केसरवानी एवं ननकऊ केसरवानी के घर जाकर परिवारजनों से नेहिल भेंट वार्ता की। सभी का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उपस्थित स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों से भी मुलाकात की। मंत्री नन्दी ने कौड़िहार बाजार निवासी व्यापारी अजय केसरवानी, नवाबगंज निवासी श्रीमती गीता एवं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी के मंसूराबाद स्थित घर पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार केसरवानी, गया प्रसाद केसरवानी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।