प्रयागराज के पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल कॉमिशनर अजय पाल शर्मा के टीम वर्क से पौष पूर्णिमा के स्नान का बना रिकॉड.
शाम तक 30, लांख श्रद्धांलुओं नें लगाई गंगा मे आस्था की डुबकी, दोनों अफसरों नें ट्रैफ़िक का ऐसा प्लान तैयार किया जिससे श्रद्धांलु बिना परेशान हुए घाट तक पहुंचे, इसी तरह मंडलायुक्त और DM मनीष वर्मा की भी पूरी टीम स्नान क़ो सकुशल सम्पन्न कराने मे सुबह से रात तक लगी रही.