पुलिस कॉमिशनर जोगेंद्र कुमार की टीम का कमाल, 30 लाख़ लोगो की डुबकी से माँग मेले का शुभारम्भ

Share this news

प्रयागराज के पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार और एडिशनल कॉमिशनर अजय पाल शर्मा के टीम वर्क से पौष पूर्णिमा के स्नान का बना रिकॉड.

शाम तक 30, लांख श्रद्धांलुओं नें लगाई गंगा मे आस्था की डुबकी, दोनों अफसरों नें ट्रैफ़िक का ऐसा प्लान तैयार किया जिससे श्रद्धांलु बिना परेशान हुए घाट तक पहुंचे, इसी तरह मंडलायुक्त और DM मनीष वर्मा की भी पूरी टीम स्नान क़ो सकुशल सम्पन्न कराने मे सुबह से रात तक लगी रही.

Translate »
error: Content is protected !!