प्रयागराज: लुकर गंज में अतीक के कब्जे वाली ज़मीन पर अब प्रयागराज के गरीबो का घर है इस जमीन पर 76 फ्लैट बने है जिसमे दो कमरे एक किचन और बाथरूम है इस जमीन पर अतीक अहमद का कब्ज़ा था योगी सरकार ने इसकी लीज खत्म की और ज़मीन वापस लेकर PM आवास योजना के तहत गरीबो का आशियाना बनवा दिया.
आज मुख्य मंत्री योगि आदित्य नाथ ने फ्लैट का इनॉगरेशन किया इस दौरान उन्होंने नीचे के फ्लैट के कमरों और किचन को भी जाकर देखा और पीडीए के अफसरों से इस योजना के काम के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर CM ने लाभार्थियों को घर की चाभियां सौपी और जो परिवार चाभी लेने आये थे उनके बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट देकर उनसे बात चीत भी की।
इस मौके पर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि 2017 से पहले माफिया और भु माफिया गरीबो का हक मारते थे सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा करते थे लेकिन वो गुज़रे ज़माने की बात है।