प्रयागराज जिला/ महानगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50वीं वर्षगाँठ स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर जनपद प्रयागराज मे आयोजित दीपोत्सव एवं 50वीं वर्षगाँठ में संस्थापक सदस्य रहे नगर के सम्मानित श्री प्रेमचंद गुप्ता जी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राम कृष्ण श्रीवास्तव के भाई को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम भेट कर सम्मान किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक/अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव एवं जिला महिला अध्यक्ष एड०जूही जयसवाल ने दीप जलाकर इस दीपोत्सव कार्यक्रम प्रयागराज के चौक स्थिति ऐतिहासिक नीम के पेड़ पर 111 दीप दान जिला एवं नगर के समस्त पदाधिकारियों के साथ करते हुए व्यापार मंडल जिंदाबाद,लाला विशंभर दयाल अग्रवाल,पंडित श्याम बिहारी मिश्रा,स्वर्गीय रामकृष्ण श्रीवास्तव,अमर रहे के नारों के साथ उद्घोष किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम उपरांत मुख्य रूप से संस्थापक सदस्य रहे श्री प्रेमचंद गुप्ता जी के आवास पर सहपत्नी को सम्मानित करने जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा,नगरध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव, श्री भगवान केसरवानी जी, महामंत्री निखिल पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी,मुकेश गुप्ता, जिला युवाध्यक्ष श्री नेत्र श्रीवास्तव,नगर युवा अध्यक्ष गौरव करवरिया, महामंत्री अंकित गुप्ता, अरशद बालू,अभिषेक केशरवानी,रवि सेठ,विवेक खन्ना,शुक्ला जी,सौरभ जैन,नीरज साहू,विक्की जौहरी,महिला विंग से सुश्री जूही जैस्वाल, संदीपमा वर्मा,प्रीति गुप्ता, अंजलि केसरवानी,मालती केसरवानी,दीपा कपूर,मीरा राय,रीना खन्ना जी की गरिमामयी उपस्थिति रही आज के कार्यक्रम को दिव्य भव्य एवं सफल बनाने के लिए सम्मानित जिला कार्यकारणी नगर कार्यकारणी महिला बिंग कार्यकारणी युवा बिंग कार्यकारणी प्रयागराज के देवतुल्य व्यापारी भाइयो को कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए हृदय की गहराईयों से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।