CAA लागू होने के बाद पड़े रमज़ान के पहले जुमे पर प्रयागराज की पुलिस फोर्स रही एलर्ट मोड पर ,तीनो ज़ोन में खास निगरानी।

Share this news

प्रयागराज : सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट CAA लागू होने के बाद आज जुमे की नमाज़ के दौरान पूरे UP में पुलिस एलर्ट मोड पर रही प्रयागराज के तीनों ज़ोन में पुलिस फोर्स ने मिली जुली आबादी वाले इलाकों में गश्त किया , शहर में डीसीपी सिटी दीपक भूकर के निर्देशन में फोर्स ने शहर की तमाम बड़ी मस्जिदों के आस पास फोर्स तैनात रही।

शहर के जामा मस्जिद और हरी मस्जिद के अलावा पुराने शहर के अटाला खुल्दाबाद करेली शाह गंज चकिया सहित मिली जुली आबादी वाले मुहल्ले में फोर्स मुस्तैद रही.

इसी तरह गंगा नगर में डीसीपी अभिषेक भारती खुद ही फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले इस दौरान उन्होंने सड़क और कस्बो के अलावा धार्मिक स्थलों का भी निरीक्षण किया और लोगो से अमन और शांति की अपील की.

पुलिस फोर्स की सबसे ज़्यादा निगरानी मऊआईमा और फाफामऊ पर रही यहाँ भी फोर्स ने मस्जिद के आस पास गश्त की और सुरक्षा से सम्बंधित मामलो पर लोगो से बात चीत की।

Translate »
error: Content is protected !!