ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज,सुभाष नगर, ममफोर्डगंज,प्रयागराज में आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूनम संत महिला एवं विकास समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम संत जी ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। माननीय अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा दिए गए सम्मान के लिए वहां उपस्थित संस्थान की अध्यक्षा अनुराधा दरबारी व्यवस्थापिका उषा मिश्रा कोषा अध्यक्ष रेखा सिंह और सबसे ज्यादा विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव जी का धन्यवाद दिया जिन्होंने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम को संपन्न कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना गुलाटी जी जिन्होंने संस्था द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख और साथ ही साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव इजाबेल ब्रेंडिश संस्थान द्वारा एवं अध्यक्ष जी के बारे में अपने विचारों को रखा और सभी देशवासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल, प्रदेश सचिव मधुलिका सिंह, जिला सचिव वंदना पाठक, आदि सम्मानित पदाधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।