बच्चे की बलि देने के लिए उकसाने वाले तांत्रिक को प्रयागराज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this news

बच्चे क़ी बलि देने मे लिए उकसाने वाले तांत्रिक क़ो प्रयागराज पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पुलिस की पूछ ताछ ने तांत्रिक ने खोले बलि के राज़

प्रयागराज के करेली इलाके मे जिस तांत्रिक ने शख्स क़ो पोते क़ी बलि देने के लिए उकसाया था उस तांत्रिक मुन्ना क़ो IPS राजकुमार मीणा क़ी टीम ने गिरफ्तार कर लिया, पकड़ा गया तांत्रिक मुन्ना कौशाम्बी के एक गांव मे भेष बदल कर रह रहा था ताकि उसको कोई पहचान ना सके ACP अत्तर सुईया राजकुमार मीणा क़ी टीम ने सर्विलांस व अन्य माध्यमो से तांत्रिक क़ी लोकेशन ट्रेस क़ी और उसको घेर कर पकड़ लिया, पकड़े गए तांत्रिक के पास से तंत्र विद्या से जुड़े कई सामान भी बरामद हुए हैं.

तांत्रिक मुन्ना ने पुलिस क़ी पूछ ताछ मे बताया क़ी करेली के सादिया पुर का सरन सिंह उसके सम्पर्क मे काफी दिनों से था,उसने पुलिस क़ो बताया क़ी उसने सरन के घर पर उसके सामने तंत्र विद्या क़ी थी जिसमे चारो तरफ कील गाड़ कर मंत्र का उच्चहारण किया था और इसी विद्या के माध्यम से उसे अजय सिंह उर्फ़ गुड्डू क़ी आत्मा दिखाई दीं थी जो सरन के परिवार का ही था तांत्रिक ने बताया क़ी उसी ने सरन सिंह क़ो उपाय बताया क़ी तुम उसके परिवार के किसी लड़के क़ो मारकर उसके 9 टुकड़े करके उत्तर दक्षिण पक्षिम मे ले जाकर फेंक दो तो तुम्हारे घर का गृह दोष खत्म हो जायेगा.

पुलिस ने उसके बाद पूछा क़ी तुमने अब तक किस किस क़ो इस तरह का उपय बताया हैं तब सरन सिंह ने रोते हुए पुलिस क़ो बताया क़ी ये तंत्र विद्या उसने पहली बार क़ी थी और सिर्फ सरन सिंह क़ो ही हत्या करने का सुझाव दिया था तांत्रिक मुन्ना ने पुलिस क़ो ये भी बताया क़ी सरन सिंह उसके ऊपर काफी भरोसा करता था और उसकी बातो क़ो गंभीरता से लेता था और वो सरन के घर कई बार जाकर झाड़ फूंक कर चुका हैं.

करेली सर्किल के ACP राजकुमार मीणा ने बताया क़ी रिश्ते के पोते पियूष क़ी हत्या करने के बाद आरोपी सरन ने अपना घर पूरा साफ कर दिया था ताकि खून का निशान मिट जाये अगर पुलिस सक्रियता से जांच न करती तो ये राज़ खुलना मुश्किल था ACP राजकुमार मीणा ने बताया क़ी पुलिस क़ो शक था क़ी तांत्रिक ने इस तरह का गृह दोष खत्म करने का उपाए कई लोगो क़ो बताया होगा जिससे कुछ वारदात से पर्दा उठ सकता हैं इसी जांच के क्रम मे मुन्ना तांत्रिक क़ो गिरफ्तार किया गया जिसे कोर्ट मे पेश करके जेल भेजा जायेगा, ACP राजकुमार मीणा के मुताबिक तांत्रिक के बयानों क़ो पुलिस क्रास चेक करेगी

Translate »
error: Content is protected !!