प्रयागराज की STF की टीम को मिली कामयाबी नकली नोट का सप्लायर गिरफ्तार,
CO STF नवेन्दु सिंह ,और उनकी टीम के वेद प्रकाश पांडेय,अजय सिंह ,यादव रोहित सिंह,पुनीत पांडेय,अजय कुमार,ने सटीक सूचना पर रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास जाल बिछा कर नकली 50 हज़ार के नकली नोट लेकर जा रहे,गुड्डु भारतीय उर्फ संजय को गिरफ्तार कर लिया, पकड़ा गया अभियुक्त प्रयागराज के कौंधियारा इलाके का है।
पकड़ा गया गुड्डु भी नकली नोट की तस्करी का गैंग का सरगना दीपक मण्डल ग्रुप का सदस्य है पूछ ताछ में इसने कई अहम राज़ भी उगले।
नकली नोट का तस्कर दीपक मण्डल से गुड्डु की मुलाकात कचहरी में एक केस के दौरान हुई इस बीच दीपक ने उसको नकली नोट चलाकर फायदा उठाने का लालच दिया तो गुड्डु तैयार हो गया दीपक ने गुड्डु को पहले 2 हज़ार के नकली नोट चलाने को दिया गुड्डु ने अपने गाँव मे ही नकली नोट खपा दी जिससे इसका मनोबल बढ़ गया, और नकली नोट लेने ये दीपक से मिला तो दीपक ने असली रकम के बदले नकली नोट इसको दिया गुड्डु नकली करेंसी लेकर स्टेशन से पैदल ही आगे बढ़ रहा था तभी STF की टीम ने इसको मौके से ही दबोच लिया।