सभी विभाग पेंशनरों से सम्बंधित हितलाभों का शीघ्रता से करें निस्तारण- मुख्य कोषाधिकारी
प्रयागराज: मुख्य कोषाधिकारी विवेक कुमार सिंह एवं संयुक्त निदेशक पेंशन/मुख्य कोषाधिकारी सिविल लाइंस श्री निशान्त उपाध्याय द्वारा शुक्रवार को संगम सभागार में पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद के दोनो कोषागारों के समस्त कोषाधिकारी तथा अन्य विभागों के वित्त एवं लेखाधिकारियों सहित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी तथा लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा प्रयागराज तथा जनपद के कार्यालयाध्यक्ष, पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी, पेंशनर्स व कोषागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में मुख्य कोषाधिकारी ने कार्यालयाध्यक्षों के स्तर से लम्बित पेंशन पुनरीक्षण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति तथा प्रथम पेंशन भुगतानों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, पेंशनर्स एसोशिएशन्स के सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यतः चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का निस्तारण, नियमावली में दी गयी समय सारणी का अनुपालन जिस स्तर पर नही किया जायेगा उस विलम्ब को भ्रष्टाचार की श्रेणी में मानते हुये प्रस्ताव पारित किया गया एवं विलम्ब करने वाले कार्यालयों का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घेराव कर विलम्ब की जाँच की जायेगी।
कैशलेश चिकित्सा सुविधा का क्रियान्वयन शासन स्तर से कराये जाने, कार्यालय स्तर से राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कार्मिकों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का 7वें वेतन आयोग के अनुरूप पेंशन पुनरीक्षण, श्री वी0के0 सक्सेना, सेवानिवृत्त जिला मलेरिया अधिकारी, को पांचवें वेतन आयोग से अनन्तिम पेंशन (कम भुगतान) आदि के मुद्दे उठाये गये।
इसी प्रकार पेंशनर्स एसोशिएसन पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन को कार्यान्वित कराये जाने का अनुरोध किया गया। दोनो मुख्य कोषाधिकारियों ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को पेंशन के प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनशीलता एवं पेंशनरों की अन्य मांगों को विधिसम्मत निस्तारण का आश्वासन देते हुए पेंशनरर्स दिवस आयोजन के समय जिन कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति नही पायी गयी उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर पेंशनर्स दिवस समारोह की बैठक का समापन किया गया।