प्रयागराज:अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में शूटर मीडिया कर्मी बनकर आये थे उनके पास फ़र्ज़ी माइक आई डी कैमरा भी था इस घटना से फील्ड पर काम करने वाले पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही थी आज इसी मामले को लेकर इलाहाबाद न्यूज़ रिपोटर्स क्लब के अध्य्क्ष और प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पदाधिकारियों ने कमिश्रर रमित शर्मा से मुलाकात की और फील्ड पर पत्रकारों व पुलिस में समन्वय बने इस पर चर्चा की गई ।
इस मौके पर पत्रकारों ने फील्ड की कई समस्याओं पर भी बात की जिस पर कमिश्नर रमित शर्मा ने जल्द निर्णय लेने की बात कही।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पूर्व अध्य्क्ष धीरेंद्र द्विवेदी मोहम्मद गुफरान , उपाध्यक्ष इमरान लईक ,मनीष पालीवाल,शोएब रिज़वी, अरुण सोनकर ने कमिश्नर रमित शर्मा को कवरेज के दौरान हो रही परेशानियों को विस्तार से बताया ।
इस दौरान कमिश्नर रमित शर्मा ने सभी पुलिस अफसरों और ACP थाने के इंचार्ज से पत्रकारों को सही समय पर सूचना देने का निर्देश दिया.
कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा की प्रयागराज में दो बड़ी वारदात होने की वजह से पुलिस और पत्रकारों में सामंजस्य नही बन पाया जिसको समय रहते सुधारा जाएगा कमिश्नर ने कहा भी की फील्ड पर किसी वारदात या घटना के दौरान कोई समस्या होती है तो वो सीधा उनको फोन कर सकता है।