राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल को लगा बढ़ा झटका – कौशाम्बी जिलाध्यक्ष माजिद अली ने ली सपा की सदस्यता

Share this news

कौशाम्बी सिराथू विधानसभा के परास गांव में हुई सपा की जनसभा में सैकड़ों समर्थकों के साथ माजिद अली ने थामा सपा का दामन

जनसत्ता दल से पहले माजिद अली कौशांबी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं-

अपने पुराने घर में वापसी होने पर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं मजीद अली-

लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व स्टार प्रचारक रामकरण निर्मल व सपा प्रत्याशी डॉक्टर पल्लवी पटेल ने माजिद अली को दिलाई सपा की सदस्यता-

जनसभा में गरजी सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल-

हम धर्म और जाती से ऊपर उठकर न्याय विकास और समाज की बात करते हैं- पल्लवी पटेल

मैं कौशाम्बी में बहू बनकर आई हूं और बहू कभी घर छोड़कर नही जाती-पल्लवी पटेल

आई टी सेक्टर में 20 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे-पल्लवी पटेल

सड़क के उद्घाटन में नारियल तोड़ने पर सड़क टूट जाती है ऐसी है ये सरकार-पल्लवी

समाजवादी पेंशन 500 से तिगुनी होकर 1500 दी जाएगी-पल्लवी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने चुनाव लड़ रही है सपा अपनादल के की प्रत्याशी पल्लवी पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!