पूरे देश मे इन दिनों ठंड का प्रकोप है इससे पहले इतनी ठंड कभी नही पड़ी ठंड के प्रकोप के कारण लोग अपने कामो पर भी नही जा रहे और घर मे रुककर आग के सामने बैठ कर समय काट रहे है। ठंड की वजह से प्रयागराज शहर में भी ज़िंदगी थम सी गई है । जिन बाज़ारो में भीड़ की वजह से जाम लगता है उन सड़को पर सन्नाटा पसरा है। सड़क पर रहने वाले गरीबो को दोहरी मार पड़ रही है । एक तो ठंड की वजह से काम कम हो रहे ऊपर से छत का आसरा भी नही है । ऐसे लोगो की वरिष्ठ समाज सेवक सलामत उल्ला ने एक लिस्ट बनाई है। जिसमें पुराने शहर के तमाम सड़क पर सोने वाले लोग शामिल है। प्रतिदिन रात में सलामत उल्ला अपनी टीम के साथ निकलते है और सड़क पर बसेरा करने वाले लोगो को कम्बल और खाने पीने का सामान वितरित करते है । सलामत उल्ला हर रोज़ रात में गरीबो के लिए ये काम करते है। अब तक करीब 1500 लोगो को वो कम्बल और खाने पीने का सामान बाट चूके है। सलामत उल्ला का कहना है कि ये सिलसिला पूरे जाड़े चलेगा और गरीबो की हर तरह से मदद की जाएगी।