इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कप 2023 की विजेता बनी सावित्री देवी एकेडमी
कुलदीप पटेल को मिला मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार
प्रयागराज: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कप 2023 का आयोजन शनिवार को सावित्री देवी क्रिकेट एकेडमी बसवार रोड धनुवा में खेला गया।
टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की अलग-अलग दो टीम थी तो वहीँ करमा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल और सावित्री देवी क्रिकेट अकादमी की एक टीम थी।
टूर्नामेंट की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेंद्र पाठक और ब्लॉक प्रमुख चाका अनिल पटेल ने किया।
पहले हुए मुकाबले में सावित्री देवी एकेडमी और करमा नर्सिंग पैरामेडिकल की टीम आमने सामने हुई
पहले हुए मुकाबले में टास्क कर्म नर्सिंग एंड पैरामेडिकल निजीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
सावित्री देवी क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 129 /6 बनाये जिसमे कुलदीप पटेल ने अर्धशतक भी शामिल रहा। जवाब में करमा पैरामेडिकल की टीम 103 रन ही बन सकी।
दूसरा मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की दो टीम में आपस में वीडियो जिसमें पवन पटेल ने तक जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम पवन 10 ओवर में 147 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जिसमें रितेश शुक्ला अर्धशतक लगाया तो वहीं आनंद राज पवन पटेल मैं भी अच्छी बल्लेबाजी की
जवाब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की टीम नीतेश 10 ओवर में 102 बन सकी।
सावित्री देवी अकैडमी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की टीम पवन फाइनल खेलने के लिए ग्राउंड पर पहुंची जहां पवन पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
सावित्री अकादमी की तरफ से ओपनर बल्लेबाज कुलदीप पटेल ने 117 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ड हो गए और 10 ओवर में टीम ने 10 ओवर में 233 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया जवाब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की टीम पवन ने 10 ओवर मात्र 65 ही बना सकी।
विजेता टीम की तरफ से जीत के हीरो रहे कुलदीप पटेल को मैन ऑफ द सीरीज के साथ मैन ऑफ द मैच का भी पुरस्कार मिला.
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीसीपी यमुनानगर अभिनय त्यागी साथ ही करछना पीयूष रंजन निषाद, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी, समाजसेवी आचार्य हरि कृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ समाज सेवी वा भाजपा नेता डॉक्टर एलएस ओझा ब्लॉक प्रमुख चाका अनिल पटेल, कृष्ण मंदिर मथुरा के सेवादार, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डीसीपी अभिनव त्यागी ने अंतिम बॉल खेलकर टूर्नामेंट का समापन किया।