प्रयागराज: SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच विवाद अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहा है.
सोशल मीडिया में एक शादी का कार्ड भी वायरल हुआ है जिसमे आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा गया है जबकि ज्योति मौर्य के नाम के नीचे अध्यापिका लिखा है। ज्योति के पति का कहना था की वो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और ज्योति को उसने पढ़ा लिखा कर PCS ऑफिसर बनाया है अफसर बनने के बाद ज्योति ने उसे धोखा दे दिया।
SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक ने पिछले हफ्ते मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया था और अपनी SDM पत्नी पर दूसरे के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगा कर कई वाटसऐप चैट दिखाए थे ,आलोक का कहना था कि SDM बनने के बाद वो शादी तोड़ कर दूसरे से शादी करना चाहती है।
आलोक का मामला सोशल मीडिया में इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पूरे देश में दोनों पति पत्नी की चर्चा होने लगी, हालांकि अब ज्योति के पति आलोक मीडिया से कोई बात नही कर रहे ,इस बीच SDM ज्योति मौर्या ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनका मामला कानूनी प्रक्रियाओं में है और आलोक ने जो पब्लिकली उनके ऊपर जो आरोप लगाए है उससे वो बेहद सदमे में है।
आलोक मौर्या ने अपनी हत्या की साजिश सहित कई आरोप लगा कर पत्नी ज्योति के खिलाफ धूमन गंज थाने में अर्ज़ी दी थी, लेकिन सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी अब पुलिस जल्द ही दोनों पति पत्नी का बयान दर्ज करेगी।