प्रयागराज की कैंट पुलिस ने सपा नेता और मुम्बई के कारोबारी के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्यवाही की दरसल एडवोकेट रौशन जहाँ सिद्दीकी ने आशिफ सिद्दीकी पर कैंट थाने में पास्को एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है ।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आशिफ सिद्दीकी के खिलाफ़ धारा 82 की नोटिस उनके संस्थानों में चस्पा की अगर समय अवधि के अंदर अशिफ हाज़िर नही होते तो अगली कार्यवाही कुर्की होगी.
पीड़ित रौशन जहाँ सिद्दीकी का आरोप की अशिफ ने उनकी बेटी को गुमराह करके वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल कर बदनाम किया ,पीड़ित का कहना है कि कोर्ट से उनको इंसाफ ज़रूर मिलेगा.