कीट गंज की शिवानी ने UPSC के ISS में 19वीं रैंक हासिल कर सबको चौकाया
प्रयागराज की एक बेटी ने न केवल अपने माता पिता क़ा नाम रौशन किया है बल्कि अपने शहर क़ा भी नाम सुर्खियों मे लॉ दिया है कीट गंज क़ी रहने वाली शिवानी जायसवाल ने यूपीएससी के ISS मे 19वीं रैंक हासिल किया है.
अब ट्रेनिक के बाद वो जल्द ही प्रशासनिक सेवा मे नियुक्त होंगी, शिवानी क़ी इस उपलब्धि पर उनके नाते रिश्तेदारो मे ख़ुशी क़ी लहर है सभी लोग कीट गंज मे उनके घर पहुँच कर शिवानी को बधाई दें रहे है, शिवानी बताती है क़ी उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनके परिवार क़ा ख़ास योगदान है ख़ास कर उनकी माँ रश्मि जायसवाल क़ा उन्होंने बताया क़ी घर वालो ने उनके सपनो क़ो साकार करने मे खूब मदद क़ी थी जिसकी वजह से वो ये मुकाम हासिल कर पाई.
शिवानी ने प्रतियोगी परीक्षा क़ी तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए कहा भी है क़ी जमकर मेहनत करें और अपना लक्ष्य निर्धारित करें सफलता ज़रूर मिलेगी, ISS बनी शिवानी को बधाई देने पहुंचे बहादुर गंज से उनके चाचा राजू वैश्य और उनकी पत्नी रीना वैश्य को देखते ही शिवानी ने गले लगा लिया और भावुकता मे शिवानी के आंसू निकल आये उनकी आंटी रीना ने कहा क़ी भगवान हर माँ बाप क़ो ऐसी ही बेटी दें.
QTV INDIA से खास बातचीत मे शिवानी ने बताया क़ो वो प्रति दिन अपने रूटीन के मुताबिक पढ़ाई करती थी और देश दुनिया मे क्या हो रहा इसकी पूरी जानकरी रखती थी जिसका फायदा परीक्षा मे भी मिला, शिवानी क़ो बधाई देने मेयर गणेश केसरवानी भी उनके घर पहुंचे और उन्हें फूल देकर उनको भविष्य क़ी शुभकामनायें दीं.