प्रयागराज : अतीक अहमद की हत्या के बाद आज पहली बार नैनी जेल में बन्द उसके बेटे अली की जिला न्यायालय में पेशी हुई,पुलिस ने उसको नैनो सेंट्रल जेल से सुबह 10 बजे निकाल कर कोर्ट में पेश किया.
इस दौरान जेल से लेकर जिला न्यायालय तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे नैनी से लेकर कचेहरी तक पुलिस अफसर खुद नज़र रख रहे थे ,प्रयागराज के करेली थाने में जीशान उर्फ जानू ने हत्या हत्या के प्रयास और रंगदारी के मुकदमे में अली को आरोपी बना कर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें अतीक के बेटे अली ,आरिफ कचौली,सैफ माया सहित कई लोगो को नामजद किया गया था।
इस वारदात में सभी आरोपी लगभग गिरफ्तार हो चुके है और पुलिस ने कोर्ट में चार्ज शीट भी दाखिल कर दी है ,आज कोर्ट में दोनों पक्षो की बहस हुई जिसमें अली की तरफ से भी बचाव पक्ष ने कई दलीले पेश की ,कोर्ट ने दोनों पक्षो को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख निर्धारित कर दी।