प्रयागराज के CITY और गंगा नगर जोन की पुलिस का विशेष अभियान

Share this news

प्रयागराज के CITY और गंगा नगर जोन की पुलिस का विशेष अभियान,कहीं पंचायत करने वाले तो कहीं सड़क पर शराब पीने वाले दबोचे गए.

प्रयागराज: नवरात्र और अन्य पर्व के मद्दे नज़र सी.एम.योगी ने पूरे प्रदेश क़ी पुलिस फ़ोर्स को ऐलर्ट रहने का निर्देश देते हुए सार्वजनिक जगहों पर गश्त और अराजक तत्वों पर लगाम लगाने का निर्देश जारी किया हैं.

इसी के मद्दे नज़र नव नियुक्त DCP CITY मनीष कुमार शांडिल्य ने पूरे शहर मे विशेष चेकिंग का अभियान चलाया, इस दौरान सिविल लाइन्स सहित पुराने शहर के हर चौराहे पर चेकिंग की गई जिसमे तीन सवारी वाले बाइकर्स और सड़क पर अड्डे बाज़ी करने वाले लड़को क़ो खदेड़ा गया और कई को हिरासत मे भी लिया गया.

A.DCP पुष्कर वर्मा की भी टीम ने भी सिविल लाइन्स मे सार्वजनिक जगहों पर शराब की पार्टी कर रहे लोगो को हिरासत मे लेकर थाने लाया गया, पुलिस ने डेढ़ दर्जन से ज़्यादा ऐसे लोगो क़ो पकड़ा जो या तो सार्वजनिक जगहों पर जाम लड़ा रहे थे या फिर कार को बार बना कर पार्टी कर रहे थे.

करेली अतर सुईया मीरा पुर, चकिया, खुलदाबाद मे भी पुलिस ने चाय की दुकानों के बाहर मजमा लगाए लड़को को चेतावनी देकर छोड़ा जबकि कुछ लोगो को हिरासत मे भी ले लिया गया, A.DCP पुष्कर वर्मा ने बताया की पुलिस फ़ोर्स की गश्त बराबर चलती हैं नवरात्र को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही हैं.

प्रयागराज के गंगा नगर ज़ोन मे भी CM योगी के निर्देश क़ा काफी असर दिखा गंगा नगर ज़ोन मे DCP कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर पुलिस फ़ोर्स ने बाजारो मे पैदल गश्त क़ी और खाली बैठ कर पंचायत करने वाले कई लोगो क़ो चेतावनी देकर दोबारा ऐसा न करने क़ा निर्देश दिया, इसके अलावा हाई वे पर भी वाहनो क़ी सघन चेकिंग क़ी गई. और मानकर मे विपरीत कई वाहनों पर कार्यवाही भी हुई

Translate »
error: Content is protected !!