राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयाग राज में यूनानी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमo डीo यूनानी) शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु ऑर्गनाइजिंग कमेटी का गठन.

Share this news

प्रयागराज : राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयाग राज में यूनानी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमo डीo यूनानी) शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु ऑर्गनाइजिंग कमेटी डॉक्टर अख़्तर अली एवं टीम के समन्वय से कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वसीम अहमद की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर जीo एसo तोमर की उपस्थिति में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

प्रोफ़ेसर कफ़ील अहमद के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का आरंभ हुआ, तत्पश्चात् प्रोफ़ेसर नजीब हंज़ला अम्मार ने “इंस्टीट्यूशनल प्रोफ़ाइल” विषय पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर जीo एसo तोमर ने छात्र/ छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में संपूर्ण विश्व आयुष पद्धति को स्वीकार करने वाली है, हमें अपने अनुसंधान स्तर को इस कोटि का बनाना है जैसा साइंटिफिक सोसाइटी देखना चाहती है, अतिथि महोदय ने अपने अनुसंधान के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के समय पश्चिमी देशों में लगभग 70 प्रतिशत हर्बल उत्पाद उपयोग किए गए।

कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वसीम अहमद ने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस परिसर में आपको रिसर्च/अनुसंधान से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कॉलेज सदैव प्रयासरत रहेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विभागों के रिसर्च स्कॉलर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नव आगंतुक स्कॉलर को आश्वासन दिया कि इस महाविद्यालय में आपको अपने अनुसंधानिक कार्यों हेतु सकारात्मक वातावरण मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं ने भी संक्षेप में अपने अपने विचार व्यक्त किए।

डॉक्टर सना अख़्तर ने समस्त अतिथिगण एवं उपस्थितिगण का धन्यवाद किया, कार्यक्रम में कॉलेज के संकाय सदस्य प्रोफ़ेसर अनवार अहमद क़ुरैशी, प्रोफ़ेसर जमाल अख़्तर, प्रोफ़ेसर इरफ़ान अहमद, प्रोफ़ेसर मुहम्मद आसिफ़ हुसैन उस्मानी, प्रोफ़ेसर ज़िया बेग, प्रोफ़ेसर मुहम्मद शाहिद, डॉक्टर अख़्तर, डॉक्टर ख़ुर्शीद आलम एवं अन्य उपस्थित रहे, संचालन डॉक्टर बिलाल अहमद ने किया, विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत कॉलेज के तराना एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Translate »
error: Content is protected !!