प्रयागराज : आम छात्र पुलिस की कार्य प्रणाली समझ सके इसके लिए प्रयागराज पुलिस एक नई शुरुआत करने जा रही हैं इसके लिए प्रयागराज पुलिस स्नातक कर रहे छात्र छत्राओ को उनके नज़दीकी थानों में उनको टीम का हिस्सा बना कर उनके साथ काम करेगी ,जिससे छात्र पुलिस के काम करने का तरीका विवेचना कैसे होती है किसी जटित केस को किस तरह पुलिस साल्व करती है ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस की क्या भूमिका रहती है। तथा महिला हिंसा रोकने के लिए पुलिस का क्या योगदान है इसके लिए क्या क्या योजनाएं सरकार चला रही है इसके बारे में उनको जानकारी मिलेगी ,इसके अलावा पुलिस इलाके में अपराध रोकने के लिए क्या क्या थ्योरी अपनाती है और अगर कोई हिंसा होती है तो भीड़ को किस तरह कंट्रोल पुलिस करती है छात्रों को इन सब चीज़ों का अनुभव का नज़रिया खुद पुलिस कर्मियों के द्वारा मिलेगा।
दरलसल सरकार ने छात्रों को पुलिस की कार्य प्रणाली समझने के मकसद से Student Police Experiential Learning(SPEL) की एक योजना शुरू की है जिसके तहत प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने पुलिस लाइन में इसी योजना से सम्बंधित बैठक की ।श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया की पुलिस कालेजो के NSS के नोडल अधिकरी के ज़रिए कुछ छात्रों का चयन करेगी उसके बाद ये छात्र सम्बंधित चिन्हित किये गए थानों में 1 महिने तक पुलिस कर्मियों के साथ रहकर पुलिस की कार्यप्रणाली समझेंगे।
इसका फायदा ये होगा कि वो छात्र पुलिस के काम का अनुभव लेकर जाएंगे तो पुलिस और पुलिसिंग के प्रति जागरूक होंगे इसके अलावा समाज मे वो खुद भी जागरूकता फैलाएंगे जो एक अच्छी पहल है