इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर से तीन महीने के भीतर मस्जिद हटाई जाए: सुप्रीम कोर्ट.

Share this news

सुप्रीम कोर्ट ने इसे हटाए जाने का विरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं को कहा कि इसकी इमारत ऐसी प्रॉपर्टी पर खड़ी थी जिसकी लीज़ की अवधि ख़त्म हो चुकी है और अब वे इस पर कब्ज़ा बनाए रखने का हक़ नहीं जता सकते हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर, 2017 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मस्जिद को तीन महीने के भीतर हटाने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ वक़्फ़ मस्जिद हाई कोर्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने याचिकाकर्ताओं को ये भी कहा कि वे उत्तर प्रदेश सरकार के सामने मस्जिद के लिए पास में ज़मीन आवंटन के लिए अपनी मांग रख सकती है.

बेंच ने कहा कि अगर तीन महीने के भीतर मस्जिद की इमारत वहां से नहीं हटाई गई तो हाई कोर्ट समेत प्रशासन उसे हटाने या उसके विध्वंस के लिए स्वतंत्र होगा. मस्जिद की मैनेजमेंट कमेटी की ओर से पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ये मस्जिद वहां पर 1950 के दशक से है और उसे यूं ही वहां से हटाने के लिए नहीं कहा जा सकता है.

उन्होंने कहा, “साल 2017 में सरकार बदली और सबकुछ बदल गया. नई सरकार के बनने के दस दिनों के भीतर ही एक पीआईएल फाइल किया गया. वैकल्पिक जगह दिया जाए तो हमें मस्जिद को कहीं और शिफ्ट करने में कोई समस्या नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!