ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के कार्यकर्ताओं ने सैयद फ़ज़ल फ़ाक़री के निवास दायरा शाह अजमल पर एक बैठक किया जिसमें एम आई एम के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस अवसर पर लोगों ने पूर्व सांसद अतीक अहमद वह उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के शामिल होने पर और आगामी 25 सितंबर को बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के प्रयागराज आगमन पर चर्चा किया।
सभा का संचालन मोहम्मद लईक ने किया व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अफ़सर महमूद,फजल फ़ाक़री,इफ्तेखार अहमद साबिर अमीर,वसीम अहमद,मोहम्मद तारिक अंसारी,परवीन कुरैशी,अफरोज खान, आदि लोग उपस्थित थे।