इलाहाबाद हाई कोर्ट में राष्ट्रपति राज्यपाल UP के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम होने तक कई सपा नेताओं को उनके ही घर मे नज़र बन्द कर दिया गया । पुलिस फोर्स सुबह ही सपा नेता ऋचा सिंह के घर पहुँची और उनको घर मे ही रहने को कहा गया इतना ही नही महिला कई महिला सिपाही और दरोगा ऋचा सिंह के घर पर तब तक रहे जब तक कि राष्ट्रपति और मुख्य मंत्री रवाना नही हो गए।
इस मामले में ऋचा सिंह ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए उनका कहना है कि पिछले 4 दिनों से पूर्व प्राचार्य पंडित रमाकांत शुक्ल के आचार्यत्व में शतचंडी यज्ञ चल रहा था। ऐसे में रात 12 बजे से घर को भारी पुलिस फोर्स में घेर लिया बिना किसी सूचना के औऱ घर के सदस्यों की आवाजाही पर रोक लगा दी।
सुबह पूजा के लिए फूल लेने जब वो घर से निकली तो पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया और कारण पूछने पर बताया गया की वो हाउस अरेस्ट कर दी गई हैं, जिसका आदेश ऊपर से है। कई बार समझाने के बावजूद उन्हें यज्ञ की दैनिक व्यवस्था के लिये भी बाहर जाने नहीं दिया गया।