दस साल पुरानी समस्या हुई एक दिन में दूर, रिकॉर्ड में नाम सही हुआ तो किशनलाल के छलके आँसू

Share this news

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025

दस साल पुरानी समस्या हुई एक दिन में दूर, रिकॉर्ड में नाम सही हुआ तो किशनलाल के छलके आँसू

राजसमंद / पुष्पा सोनी

कुंवारिया तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिनोल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में किशनलाल सेन पिता मोहनलाल सेन भी अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए। उन्होंने तहसीलदार साहब के समक्ष राजस्व रिकॉर्ड में हुई अशुद्धि को विस्तार से प्रस्तुत किया। किशनलाल सेन ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व उन्होंने सिंडिकेट बैंक, शाखा राजसमंद से लोन लिया था, लेकिन सेग्रीगेशन के दौरान उनके खातों में बैंक शाखा का नाम आईडीबीआई बैंक दर्ज हो गया। इस त्रुटि के कारण उन्हें लंबे समय से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

तहसीलदार सीताराम खटीक के निर्देशानुसार भू-अभिलेख निरीक्षक हरलाल पुरबिया, पटवारी कुलदीप बोलीवाल एवं अनिल चौधरी द्वारा प्रकरण की तुरंत जांच की गई। जांच में अशुद्धि की पुष्टि होते ही तहसीलदार साहब ने प्रकरण अपने क्षेत्राधिकार में लेते हुए आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए तथा खाते में सुधार के आदेश मौके पर ही जारी कर दिए।

जैसे ही किशनलाल सेन को नाम शुद्धि की सूचना दी गई, वे भावुक हो उठे। वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होते देख उन्होंने राज्य सरकार एवं प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Translate »
error: Content is protected !!