इलाहाबाद दारा गंज की रचना शुक्ला हत्या कांड के आरोपी सलमान ,और उसके पिता लल्लन ,और लकी पंडा की जमानत अर्जी इलाहाबाद हाई कोर्ट से खारिज.
रचना की हत्या करके लाश को प्रतापगढ़ के रानी गंज इलाके में जलाई गई थी.
हाई कोर्ट के आदेश पर हत्याकांड की जांच STF ने की और आरोपी सलमान व लकी को गिरफ्तार करके कार बरामद की थी।
मामले की जांच जब सिविल लाइन्स पुलिस कै मिली तो पुलिस ने स्लमान के पिता साजिद उर्फ लल्लन को म्योराबाद गिरफ्तार कर जेल भेजा था।