अमरनाथ गुफा से महज 2 किलोमीटर दूर फटा बादल, 5 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Share this news

जम्मू: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के कारण आई बाढ़ में में पांच लोगों के मौत की खबर है।

मरने वालों में तीन महिलां हैं जो पानी में बह गईं। हालांकि अभी जानमाल के नुकसान को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच लोगों की जान गई है। पानी का सैलाब अमरनाथ गुफा के पास ही कई कैंपों के पास से होकर गुजरा।

अमरनाथ गुफा के बाहर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बादल फटने से वहां पर कुछ लंगरों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पानी के सैलाब में कई कैंप बह गए। इन कैंपों में लोग ठहरे हुए थे। ये घटना शाम करीब 5. 30 बजे हुई। ये घटना पवित्र अमरनाथ गुफा के निचले हिस्से में हुई है। मौके पर एनडीरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मौजूद हैं।

लोगों को बचाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम के जॉइंट पुलिस कण्ट्रोल रूम ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार धमाके के साथ बादल फटा।

बादल फटने से वहां बहने वाली नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में गुफा के आसपास बने कुछ टेंट भी बह गए। इसमें पांच लोगों के भी बह जाने की खबर आ रही है। अभी कुछ ही देर पहले दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं हुई है। हालांकि कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने समाचार भिजवाए जाने तक दो मौतों की पुष्टि की थी।

वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने एलजी मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!