प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके बेटे के साथ नामजद किये गए कौशाम्बी पिपरी के लौकिपुर गोविंदपुर के ग्राम प्रधान फैसल रशीद और मैसर के परिवार ने ADG प्रेम प्रकाश से मिलकर FIR कराए जाने की जांच की मांग की है।
जन सुनवाई में प्रधान फैसल रशीद के भाई माशूक रशीद ने ADG के सामने आकर बताया की पुरामुफ्ती में उनकी ज़मीन है जिस पर अतीक गैंग की पहले से नज़र है और इसी ज़मीन पर कब्ज़ा करने के मकसद से उनके भाइयो को अतीक और उसके बेटे अली के साथ नाम जोड़ कर FIR करा दी गई।
जबकि फैसल पर अतीक गैंग ने इससे पहले भी रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी FIR भी करेली थाने में दर्ज है।फैसल के भाई ने पूर्व में की गई FIR और अपनी अर्ज़ी देकर पुरामुफ्ती में दर्ज FIR की निष्पक्ष जांच की मांग की है ।
जिस पर ADG ने 31 तारीख को हुई पुरामुफ्ती में हुई FIR की जांच का आश्वासन दिया। फैसल के भाई माशूक का कहना है कि पेश बन्दी के मकसद से मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि अतीक अहमद गैंग से उनका परिवार खुद पीड़ित रहा है।