प्रयागराज में माघ मेला को सकुशल संपन्न करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस आयुक्त द्वारा किया गया सम्मानित

Share this news

प्रयागराज में माघ मेला को सकुशल संपन्न करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस आयुक्त द्वारा किया गया सम्मानित

प्रयागराज:रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में संगम की धरती पर 54 दिन लागतार चले माघ मेले में सभी मुख्य स्नान पर्व के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा आईपीएस की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित किया गया.

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज एन.कोलांची आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभारी माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, पुलिस उपायुक्त यातायात आशुतोष द्विवेदी व माघ मेला में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी गण थाना प्रभारी अन्य इकाई प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा बताया गया कि माघ मेला 2024 के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने में विभिन्न इकाइयों के समस्त पुलिस बल द्वारा अत्यंत ही निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों के समर्पण व सेवाभाव से किये गये कर्तव्यो के निर्वाहन की सराहना भी की गई एवं अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा माघ मेला 2024 के सकुशल संपन्न होने के उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में उत्कृष्ठ व सराहनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

तीर्थराज प्रयाग के संगम के इस माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारीगण को बधाई देते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ मिश्र द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के संयुक्त योगदान व सहयोग के फलस्वरूप माघ मेला 2024 सकुशल व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

Translate »
error: Content is protected !!